Guwa (Sandeep Gupta) 22 दिसंबर 2025 श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में विद्यालय के संगीत शिक्षक अरविंद कुमार ठाकुर के नेतृत्व में विद्यालय के संगीत मंडली द्वारा गणित संबंधित गीत संगीत प्रस्तुत कर शुरुआत की गई। विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं श्रीनिवास रामानुजन के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी।
आज के प्रमुख प्रवक्ता गणित शिक्षक पवित्र शंकर पात्र ने रामानुजन के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की। कहा कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 138वीं जयंती मनाई जा रही है और इसी उपलक्ष्य में भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य गणित के महत्व और रामानुजन के योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उन्होंने गणित विषय में विशेष कर संख्या सिद्धांत और अनंत श्रृंखला में अभूतपूर्व योगदान दिया। 26 अप्रैल 1920 में स्वर्गवास हो गया।
विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्रीनिवास रामानुजन बचपन से ही गणित में विलक्षण प्रतिभा, 12 साल की उम्र तक त्रिकोणमिति में महारत, हासिल की और स्व-शिक्षित हुए। आप सब में छिपे हुए प्रतिभा हैं आप भी इसे पहचान कर निखारने प्रयास करें। इस आयोजन में भाषण, गणित प्रस्तुतीकरण एवं कूट प्रश्नोत्तरी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुरेश पंडा के द्वारा किया गया। तकनीकी सहायता में कुसुम कुमारी के साथ शिक्षिका जे रमा ने सहायता की। अनुशासन व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में क्रीडा शिक्षक हर्ष धनवार के साथ शिक्षक राजेश राम ने सहायता किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान कर किया गया।


No comments:
Post a Comment