Guwa (Sandeep Gupta) बीएसएल गुवा में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन सेल के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर डीएवी गुवा के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर समारोह को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की प्राचार्या माधवी पांडेय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर स्लोगन, विज्ञान प्रदर्शनी, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से खान सुरक्षा का संदेश दिया।
बच्चों ने अपने प्रभावशाली प्रस्तुतियों से यह स्पष्ट किया कि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बचपन से ही विकसित की जानी चाहिए और इसे स्वभाव में डालना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सहभागिता से सुरक्षा का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचता है। छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा और दर्शकों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह के अंत में सुरक्षित खनन, अनुशासन और सतर्कता को अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए बीएसएल गुवा प्रबंधन ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की भूमिका की प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन आवंतिका पांडेय कक्षा बारहवीं विज्ञान,रीद्धिमा सिंह कक्षा नौवीं, शुभ सिन्हा कक्षा नौवीं के द्वारा किया गया। मौके पर सेल के अधिकारी विभिन्न विद्यालय के छात्रा- छात्राएं,शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।




No comments:
Post a Comment