Guwa (Sandeep Gupta) सेल गुवा अयस्क माइंस, बोकारो स्टील प्लांट में 63वां सुरक्षा सप्ताह–2025 का शुभारंभ सोमवार को डीजीएम चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार एवं महिला समिति अध्यक्ष शालू कुमार की अध्यक्षता में सुरक्षा झंडोत्तोलन तथा सुरक्षा के प्रतीकात्मक प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर किया गया। मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी।”
उन्होंने मन, कर्म और वचन से सुरक्षा नियमों को आत्मसात करने पर बल देते हुए कहा कि जल्दबाजी और ओवर कॉन्फिडेंस के कारण ही अधिकांश दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने सुरक्षा दीपक जलाए रखने और असुरक्षा से लगातार लड़ते रहने की अपील की तथा नई सुरक्षा तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। साथ ही प्रबंधन की ओर से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक खान एस.पी. दास ने कहा कि खदान में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
वहीं महाप्रबंधक आर.के. सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष का मूल मंत्र “जीरो हार्म” हासिल करना है, जिसके लिए बिना सेफ्टी उपकरणों के खदान में प्रवेश न करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने जैसी आदतों को कार्य-संस्कृति का हिस्सा बनाना होगा। 63वां सुरक्षा सप्ताह सेल गुवा में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 15 दिसंबर को सुरक्षा मॉडल रूम का उद्घाटन, 20 दिसंबर को गुवा सेल क्लब में पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम तथा 22 दिसंबर को अतिथियों द्वारा माइंस निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर सीजीएम चंद्रभूषण कुमार एवं महिला समिति अध्यक्ष शालू कुमार ने संयुक्त रूप से सुरक्षा मॉडल कक्ष का उद्घाटन किया। इसके पश्चात महाप्रबंधक अनिल कुमार ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य ही सुरक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामवासी, मानकी, मुंडा, विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एवं सेल कर्मियों की सहभागिता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत संतोष कुमार बेहरा एवं बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने गीत प्रस्तुति दी। मौके पर सीजीएम चंद्रभूषण कुमार, महाप्रबंधक एस.पी. दास, आर.के. सिन्हा, डॉ. टी.सी. आनंद, डॉ. ए.के. अमन, डॉ. एस. सरकार, डॉ. प्रियंका रानी पात्रा, महिला समिति की सदस्याएं, नोवामुंडी भाग–1 जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एजीएम तनवीर जाफर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम माइनिंग मिलन नंदी ने दिया।





No comments:
Post a Comment