Guwa (Sandeep Gupta) दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन एवं रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जीएम अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। मधु कोड़ा ने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्डेनरीच, कोलकाता प्रक्षेत्र के अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल से प्रतिवर्ष यात्री एवं मालगाड़ियों के माध्यम से अरबों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र के आम व खास रेल यात्रियों को ट्रेनों एवं स्टेशनों पर पर्याप्त जनसुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें, जिनमें हावड़ा–बड़बील, हावड़ा–टाटा, हावड़ा–राउरकेला, टाटा–गुवा, टाटा–बड़बील, पुरी–बड़बील एक्सप्रेस सहित विभिन्न पैसेंजर, डीएमयू एवं ईएमयू ट्रेनें शामिल हैं, प्रतिदिन 5 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इन सभी ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।मधु कोड़ा ने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों को रोजाना रेलवे ट्रैक पार कर आना-जाना पड़ता है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन क्षेत्र एवं रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई।
इस पर जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने आश्वासन देते हुए कहा कि बच्चों को रेलवे ट्रैक पार न करना पड़े, इसके लिए जल्द ही ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य जिस ठेकेदार को दिया गया था, कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होने के कारण उसका अनुबंध रद्द कर दिया गया है। जल्द ही नया टेंडर जारी कर बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। साथ ही बड़ाजामदा रेलवे फाटक पर भी ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य शंभू हजरा, अजय सिंह, प्रफुल्ल महाकुड़, मनोज सुल्तानिया, ललिया दास सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment