Guwa (Sandeep Gupta) बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 की स्थिति दिनों-दिन खतरनाक होती जा रही है। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही के लिए लगाए गए टाइल्स टूट चुके हैं, जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। रोजाना सैकड़ों यात्री यहां से गुजरते हैं, और टूटी टाइल्स के कारण फिसलने या गिरने की आशंका लगातार बनी रहती है। स्थानीय रेल यात्रियों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार स्टेशन मास्टर को की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक मरम्मत का कोई कदम नहीं उठाया गया है।
यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। यात्रियों में स्टेशन मास्टर के प्रति काफी रोष देखा जा रहा है। उनका कहना है कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है, इसलिए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाना जरूरी है। रेल यात्रियों ने मांग की है कि प्लेटफॉर्म की टाइल्स को जल्द से जल्द बदलकर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

No comments:
Post a Comment