Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa 63वें वार्षिक धातुई खान सुरक्षा सप्ताह-2025 के तहत गुवा में पब्लिसिटी प्रोपोगंडा कार्यक्रम आयोजित Publicity propaganda programme organised in Guwahati under 63rd Annual Metallurgical Mines Safety Week-2025

 


Guwa (Sandeep Gupta) खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में 63वें वार्षिक मेटालिफेरस माइंस सुरक्षा सप्ताह-2025 के अवसर पर सेल गुवा, बोकारो स्टील प्लांट आयरन माइंस द्वारा गुवा सेल क्लब में प्रचार-प्रसार एवं पब्लिसिटी प्रोपोगंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य खदान कर्मियों, ठेका श्रमिकों एवं स्थानीय समुदाय के बीच खदान सुरक्षा के प्रति जागरूकता को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में डीजीएमएस, चाईबासा क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक राकेश रामेश्वर मिश्रा मुख्य अतिथि तथा गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार, महिला समिति अध्यक्ष शालू कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 



इस अवसर पर डीजीएमएस के उपनिदेशक सुधीर आर, सेल के वरिष्ठ अधिकारी—कमलेश राय (सीजीएम, किरीबुरू), संजय कुमार सिंह (जीएम, मेघाहातुबुरू), डी. विजयेंद्र (प्रमुख, नोआमुंडी)—सहित नोआमुंडी एवं आसपास के क्षेत्रों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान खदानों में मानव एवं मशीनरी सुरक्षा से जुड़ी पहलों को दर्शाने वाले स्टॉल और मॉडल लगाए गए। सुरक्षा पोस्टर प्रदर्शनी, नारा लेखन प्रतियोगिता, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा वार्ता, जागरूकता रैली और ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों के माध्यम से इस वर्ष की थीम “स्वस्थ कामगार, सुरक्षित खदान” को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। 


अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि सुरक्षित कार्य संस्कृति केवल नियमों से नहीं, बल्कि निरंतर जागरूकता, अनुशासन और सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी से विकसित होती है। उन्होंने कर्मियों से सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और असुरक्षित स्थितियों की तत्काल सूचना देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक संजय बनर्जी एवं शिक्षिका आकांक्षा सिंह ने किया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन संजय बनर्जी ने दिया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में डीएमएस मिलन नंदी, माइनिंग मैनेजर वीरेंद्र कुमार, असिस्टेंट मैनेजर क्रिसल कुमार, मनीष चौहान, सोनाली का सहरनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.