Guwa (Sandeep Gupta) टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 को साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कनीय वर्ग नर्सरी से लेकर यू.के.जी. तक के 158 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी देशभक्त, डॉक्टर, आदर्श शिक्षक, डायनासोर, वकील आदि के परिधान में आए थे। अभिभावकों ने भी अपनी सहभागिता की।
विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे भविष्य की सृजनात्मक इकाई है। मंच सञ्चालन जूनियर C.C.A. प्रभारी जे.रमा ने किया। अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने में शिक्षिका मिली आचार्या के साथ बी. सुजाता पाल सक्रिय रही। तकनीकी सहायता शिक्षिका कुसुम कुमारी ने की। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका अंतरा चौधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया।

No comments:
Post a Comment