Guwa (Sandeep Gupta) टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित साक्षरता कार्यक्रम तुरतुंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बांकी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चल रहे हो भाषा वारंगक्षिति सेंटर का संयुक्त सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने सामाजिक स्तर पर निरीक्षण किया। इस दौरान हो भाषा वारंगक्षिति टेस्ट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन, षिरजोन टीम और टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल टीम का स्वागत स्कूल के छात्रों ने पारंपरिक ढंग से किया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की ओर से इपिल सामड, गब्बरसिंह हेम्ब्रम, शंकर चातोम्बा, डेजी कूजूर तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमित सिंह ने हो भाषा, शैक्षणिक वातावरण, सामाजिक सुधार और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य से जुड़े मुद्दों पर विचार साझा किए। प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कौशल और प्रयासों की सराहना की। प्रधानाध्यापक सुमित सिंह ने स्कूल की चारदीवारी निर्माण, बिजली की अव्यवस्था, नेटवर्क समस्याओं और आवागमन की कठिनाइयों जैसी गंभीर मुद्दों को भी प्रतिनिधियों के सामने रखा।
इस पर प्रतिनिधिमंडल ने सभी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शंकर सिधु, चंद्रमोहन चातोम्बा, कृष्णा तोपनो, राजेश पुरती, कृष्णा सिंकू, रामसिंह बलमुचू, श्रीधर चातोम्बा, गोरवारी चातोम्बा, रवीना चातोम्बा, चांदमनी चातोम्बा, हेमलता पुरती, अनिता लागुरी, धोनी लागुरी, मुरली लागुरी, मनोज अंगारिया सहित कई लोग उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment