Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल के बंकर साइड में एक बार फिर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो जाने से रेल परिचालन प्रभावित हो गया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे की बताई जा रही है। इस दुर्घटना के कारण रेलवे ट्रैक लगभग चार घंटे तक जाम रहा, जिससे माल ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान पर ऐसी घटना हुई हो। इससे पूर्व भी इसी बंकर साइड पर चार बार मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए गुवा सेल प्रबंधन ने ब्रिटिश काल में बिछाई गई पुरानी रेल पटरियों को हटाकर नई पटरियां लगवाई थीं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि, नई पटरियां लगने के बावजूद भी बेपटरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे रेल लाइन की गुणवत्ता और रखरखाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे और सेल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों में ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन बहाल किया जा सका। इसी बीच सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा का गुवा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन ट्रैक बाधित होने के कारण वे गुवा नहीं पहुंच सके। इसके बाद महाप्रबंधक ने डांगवापोसी, नोवामुंडी और बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया। गुवा साइडिंग में बार-बार हो रही बेपटरी की घटनाओं से न केवल रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।


No comments:
Post a Comment