Guwa (Sandeep Gupta) नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा बस स्टैंड पर गुरुवार शाम करीब 5 बजे बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक विशाल रैली निकाली। रैली के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया तथा जोरदार नारेबाजी की। यह रैली विशेष रूप से बांग्लादेश के मयमन सिंह स्थित एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले मजदूर दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके विपरीत वहां हिंसा और अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रैली बड़ाजामदा बस स्टैंड से शुरू होकर आसपास के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः बस स्टैंड पर पहुंची, जहां मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया। इस दौरान “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो”, “बांग्लादेश सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए गए। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद शंभू हाजरा, राहुल निषाद, कन्हैया साव, प्रफुल्ल महाकुड़, अनीश ठक्कर, आदित्य सिंह, राजा तिर्की, सोनू राम, दीपू पान सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन माहौल पूरी तरह आक्रोशपूर्ण बना रहा।


No comments:
Post a Comment