Guwa (Sandeep Gupta) किरीबुरू मेन मार्केट स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार को एक उपभोक्ता द्वारा खरीदी गई रॉयल स्टेज की सीलबंद बोतल में मरा हुआ कीड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बोतल खोलते ही कीड़ा दिखने पर ग्राहक और उसके साथी सन्न रह गए। प्रीमियम ब्रांड मानी जाने वाली रॉयल स्टेज की बोतल में इस तरह की गंदगी मिलने से उपभोक्ताओं में सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि किरीबुरू क्षेत्र में लंबे समय से कुछ दुकानों पर नकली शराब रीफिलिंग का संदेह बना हुआ है। खाली बोतलें इकट्ठा कर उनमें मिलावटी शराब भरने जैसी गतिविधियों की चर्चाएं पहले भी सामने आई हैं।
इस घटना के बाद लोगों की आशंकाएं और मजबूत हो गई हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब सरकारी दुकान में ही ऐसी लापरवाही हो सकती है, तो निजी दुकानों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। घटना के बाद जब ग्राहक बोतल लेकर दुकान पहुंचा तो उम्मीद थी कि दुकानदार मामले की आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएगा, लेकिन दुकानदार बोतल देखकर घबरा गया और ग्राहक से “मामला बाहर न ले जाने” की गुहार लगाने लगा। इससे संदेह और गहरा हो गया कि दुकान में कहीं न कहीं गड़बड़ी का खेल चल रहा है।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने मांग की है कि दुकान की तुरंत जांच हो, पूरे स्टॉक का क्वालिटी टेस्ट कराया जाए और नकली शराब या रीफिलिंग का मामला साबित होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि बढ़ती शराब कीमतों के बीच गुणवत्ता से समझौता आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।

No comments:
Post a Comment