Guwa (Sandeep Gupta) सेल में विगत 30 वर्षो से तथा सेल गुवा में विगत छह साल से कार्यरत महाप्रबंधक ( खान ) शंकर प्रसाद दास का चयन मोजांबिक टेटे अफ्रीका में हेड ऑफ माईंस के पद पर हो ने पर क्षेत्र कै लोगों ने हार्दिक बधाई दी है।सेल,आर आई एन एल एवं एनएमडीसी द्वारा संयुक्त रूप से आई सी भी एल (इन्टर कोल भेन्चर कंपनी ) कोयला खदान की कंपनी अफ्रीका में स्थापित की गई है। इस कंपनी में सेल गुवा महाप्रबंधक ( खान ) शंकर प्रसाद दास का चयन हेड आँफ माईस ( बेंगा माईंस ) के लिए किया है। भारत सरकार मिनिस्ट्री आफ माईंस के तत्वधान में संचालित माईंस उक्त माईंस अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है।सेल गुवा में सेवारत महाप्रबंधक ( खान ) शंकर प्रसाद दास ने बताया कि उन्होंने आई एस एम धनबाद से उन्होने माईनिंग की डिग्री हाँसिल की है।
शुरू मे सेल गुवा नौ वर्ष,चार वर्ष सेल किरीबुरु,एक साल आइआईएम इन्दौर, पुनः चार साल सेल किरीबुरु तथा सात साल सेल कोलकत्ता मुख्यालय एवं एक साल सेल मेघाहातुबुरु में सेवारत रहने के उपरांत उन्हे उनके अनुभव एवं अच्छे कार्य प्रणाली के आधार उक्त सफलता मिली है। आगामी दिसम्बर अन्त 2025 में अफ्रीका में कार्यभार ग्रहण करेंगे। सेल गुवा महाप्रबंधक ( खान ) शंकर प्रसाद दास ने बताया जाता है कि इंटरनेशनल कोल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत की एक निजी लिमिटेड कंपनी है, जिसे सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमों द्वारा विदेशों में कोयला खदानों और संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन के रूप में स्थापित किया गया था।
इस कंपनी का प्रवर्तक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड,कोल इंडिया लिमिटेड) के साथ-साथ आर आई एन एल, एन एम डीसी और एनटीपीसी है। इसका मुख्य उद्देश्य: इसका मुख्य उद्देश्य अपने प्रवर्तक कंपनियों की कोकिंग और थर्मल कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयला संसाधनों का अधिग्रहण और विकास करना है।

No comments:
Post a Comment