Upgrade Jharkhand News. जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राजेंद्र विद्यालय का 55वां वार्षिक खेल महोत्सव हर वर्ष की तरह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। बच्चों के चौमुखी विकास के लिए खेलकूद बहुत महत्वपूर्ण है। आज के कार्यक्रम केमुख्य अतिथि थे हमारे शहर के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी। बिहार एसोसिएशन के सचिव सी पीएन सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता तिवारी उप प्रधानाचार्य श्रीमती किरण सिंह तथा जूनियर इंचार्ज डीवाणी, सभी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि सौरभ तिवारी ने विद्यालय का झंडा फहरा कर कार्यक्रम शुरु करने की घोषणा की।विभिन्न कक्षाओं के राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियों ने मशाल के साथ दौड़ लगाकर प्रतियोगिता को ईमानदारी के साथ खेलने की शपथ ली।
उनका नेतृत्व कक्षा नवमी के छात्र संस्कार रॉय ने किया।विद्यालय के चार दलों में विभाजित छात्रों ने कदमताल के साथ मार्च पास्ट का सुंदर प्रदर्शन किया। बिहार एसोसिएशन के गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के साथ मुख्य अतिथि सौरभ तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम शुरू करने के लिए उत्साहित किया। सर्वप्रथम कक्षा एलकेजी के बच्चों ने जंगल थीम पर नृत्य किया और यूकेजी के बच्चों ने साइकिल रेस से अभिभावकों को मोहित कर दिया। 100 मीटर रेस, टैग आफ वार के प्रदर्शन के बाद कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों ने ड्रिल प्रस्तुत किया।चौथी और पांचवी कक्षा के बच्चों ने सैकरेस और थ्री लेग रेस में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने कक्षा तीसरी और चौथी के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। तत्पश्चात कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने तरह-तरह के दौड़ के साथ बाधा दौड़ में भी भाग लेकर पुरस्कार जीते। 200 मीटर रेस में कक्षा नवमी से 12वीं तक के सीनियर बच्चो ने भाग लिया।खेल भावना से सभी दल के कुशल धावकों ने अपनी दल का नेतृत्व करते हुए रिले रेस में भाग लिया। ओवरऑल चैंपियन सीनियर ग्रुप में तीजील तेज सबारी और जूनियर में अंकित पांडे और लड़कियों में जूनियर ग्रुप में अन्वेष कुमारी रेड हाउस और सीनियर ग्रुप में आनंदित राय। 227 अंक से ब्लू हाउस विनर हुआ। और पीला हाउस रनर हुआ। मार्च पास्ट में रेड हाउस का सबसे बेहतर प्रदर्शन था। इस सत्र के आयोजित जोनल और रीजनल के कई खेल प्रतियोगिताओं में जिन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया वह विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सब स्टाफ के लिए भी दो रेस थे। जिन में पुरुष वर्ग और महिलाओं का वर्ग अलग-अलग था उसमें भी विजयीलोगों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा झंडे को सलामी देकर एवं राष्ट्रगान के साथ हुई।



No comments:
Post a Comment