Guwa (Sandeep Gupta) डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा के प्रांगण में आज आर्य समाज के महान नेता स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में पूर्व में आयोजित पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने स्वामी श्रद्धानंद के विचारों, देशभक्ति और सामाजिक सुधारों को अपने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता दो वर्गों—सीनियर एवं जूनियर—में आयोजित की गई थी। सीनियर वर्ग (पोस्टर): प्रथम—बिनीत गुप्ता (कक्षा 11वीं), द्वितीय—सोहम हाजरा (कक्षा 8वीं ‘बी’), तृतीय—शुभ्रजीत पांडा (कक्षा 9वीं ‘बी’)।
सीनियर वर्ग (स्लोगन): प्रथम—लोकनाथ पात्रा (कक्षा 8वीं ‘ए’), द्वितीय—कृष्णा टोपनो (कक्षा 11वीं), तृतीय—गरिमा कुमारी (कक्षा 8वीं)। जूनियर वर्ग (पोस्टर): प्रथम—अभिज्ञान नायक (कक्षा 6वीं), द्वितीय—दक्ष शर्मा (कक्षा 7वीं ‘बी’), तृतीय—कृष्णा सिद्धू (कक्षा 7वीं ‘बी’)।
जूनियर वर्ग (स्लोगन): प्रथम—विभा गोप (कक्षा 6वीं ‘ए’), द्वितीय—आराध्या राउत (कक्षा 7वीं ‘ए’), तृतीय—जिया कुमारी (कक्षा 7वीं ‘ए’)। विद्यालय की प्राचार्या माधवी पाण्डेय ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और रचनात्मकता का विकास करते हैं। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के वरीय शिक्षक एवं पर्यवेक्षक श्री पी. के. आचार्य की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment