Guwa (Sandeep Gupta) लंबे इंतज़ार और कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार मंगलवार को हुई त्रिपक्षीय वार्ता सफल रही। वार्ता के सकारात्मक निष्कर्ष सामने आते ही संयुक्त यूनियन ने अपने चल रहे आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी, जिसके बाद सभी मजदूर वापस अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौट गए। यह वार्ता सेल प्रबंधन और संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विस्तृत रूप से आयोजित हुई, जिसमें मजदूरों की बहाली से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान सबसे अहम मांग—निष्कासित एवं प्रतीक्षारत मजदूरों की बहाली—पर सहमति बनी। सेल प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि एक सप्ताह के भीतर 18 मजदूरों की बहाली की जाएगी।
इसके बाद तीन महीने के भीतर 70 और पाँच महीने के बाद 50 अतिरिक्त मजदूरों की बहाली पूरी की जाएगी। यह निर्णय यूनियन के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि बहाली का मसला लंबे समय से विवाद का केंद्र बना हुआ था। संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा कि यह जीत केवल यूनियन की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के मजदूरों, स्थानीय ग्रामीणों, मुंडा-मानकी समुदाय और जनप्रतिनिधियों के सहयोग की जीत है। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय समाज एकजुट न होता तो आंदोलन इतनी मजबूती नहीं पकड़ पाता। यूनियन ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी मजदूरों के हक और सुरक्षा को लेकर इसी तरह संघर्ष जारी रखेंगे। वार्ता के सफल निष्कर्ष से मजदूरों में राहत और खुशी का माहौल है, वहीं उद्योग क्षेत्र में भी कामकाज सामान्य रूप से पटरी पर लौटने लगा है।
No comments:
Post a Comment