Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa पश्चिमी सिंहभूम: घंटी आधारित अनुशिक्षक बहाली परीक्षा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण West Singhbhum: Deputy Commissioner inspected the bell-based teacher recruitment examination.

 


Upgrade Jharkhand News. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी उच्च विद्यालयों में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के अध्ययन में सहयोग के लिए आयोजित घंटी आधारित डीएमएफटी अनुशिक्षक बहाली हेतु दक्षता परीक्षा का निरीक्षण गुरुवार को जिला उपायुक्त चंदन कुमार ने किया। कुल 190 घंटी आधारित अनुशिक्षक पदों की बहाली के लिए यह दक्षता परीक्षा चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित की गई।


​परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन और निर्देश - ​उपायुक्त चंदन कुमार ने परीक्षा स्थल पर संधारित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को परीक्षा संचालन के नियमों से अवगत करवाया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने-अपने ओएमआर शीट पर मांगी जा रही जानकारियों को सही और स्पष्ट रूप से अंकित करें, साथ ही उपस्थिति शीट में अपना हस्ताक्षर सुनिश्चित करें। सभी नियमों से अवगत करवाने के उपरांत उपायुक्त ने अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दीं।


​895 अभ्यर्थियों ने लिया भाग - ​टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में यह दक्षता परीक्षा विषयवार दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 895 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में शामिल होने के लिए विषयवार अभ्यर्थियों को आज परीक्षा दिवस के दिन समाहरणालय परिसर में एडमिट कार्ड वितरित किए गए।


​उपस्थित पदाधिकारी -​परीक्षा संचालन के दौरान सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी-खुंटपानी धनंजय पाठक, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार के साथ अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.