Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Manoharpur मनोहरपुर : बैंक में पैसा जमा करने गए व्यक्ति से 12 हजार रुपये की ठगी, बिहार के तीन युवक गिरफ्तार Manoharpur: Man duped of Rs 12,000 while depositing money in bank, three youths from Bihar arrested

 


Upgrade Jharkhand News. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर स्थित केनरा बैंक शाखा में बुधवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां बैंक के बाहर सक्रिय ठगों के एक गिरोह ने एक स्थानीय व्यक्ति को झांसे में लेकर उससे 12,000/- रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार के रहने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।


क्या है मामला?-शिकायतकर्ता गणेश लकड़ा (40 वर्ष, निवासी काशीजोड़ा) कल शाम करीब 8:15 बजे केनरा बैंक शाखा, मनोहरपुर में 12,000/- रुपये जमा करने गए थे। इसी दौरान, वहां मौजूद तीन व्यक्तियों ने उन्हें बातों में उलझाया। आरोपियों ने गणेश लकड़ा को लालच दिया कि वे उन्हें 1,50,000/- रुपये जमा कराने के बदले अधिक पैसे दे सकते हैं।



भोले-भाले गणेश लकड़ा उनके झांसे में आ गए। ठगों ने चालाकी से 500 रुपये के नोट के आकार के कागज की एक गड्डी को रुमाल में लपेटकर उन्हें सौंप दिया, जिसे उन्होंने असली नोट बताया। पीड़ित से 12,000/- रुपये नकद ले लिए गए। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत शोर मचाया और अन्य लोगों की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़कर मनोहरपुर थाना ले आया।


बिहार के हैं आरोपी - पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान नीरज कुमार सहनी, सतेंद्र कुमार सहनी और मुरारी महतो के रूप में हुई है। ये तीनों पूर्वी चंपारण (मोतीहारी), बिहार के चांद पारसा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बैंक परिसर या उसके आसपास किसी भी अंजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं और सतर्क रहें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.