Upgrade Jharkhand News. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि 'महापरिनिर्वाण दिवस' के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय परिसर में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनके साथ अन्य रेल अधिकारियों और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर डीआरएम तरुण हुरिया ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, उनके विचारों और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इस दौरान मंडल के सभी अधिकारी और रेल कर्मी पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment