Jamshedpur (Nagendra) टाटा जू में संक्रमण फैलने से 10 काला हिरणों की मौत हो गई है. इसके बाद जू प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पूरे परिसर को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. एहतियात के तौर पर पांच अन्य काला हिरणों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ताकि संक्रमण आगे न फैल सके टाटा जू के डायरेक्टर . टाटा जू में मौजूद अन्य पालतू और वन्य जानवरों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. किसी भी संदिग्ध लक्षण को देखते ही तत्काल उपचार की व्यवस्था की जा रही है. जू परिसर में तीन डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है और जानवरों की सेहत पर पैनी नजर रखे हुए है. जू प्रबंधन के अनुसार यह संक्रमण पालतू जानवरों में काफी तेजी से फैलने वाला है.
जानवरों की इम्युनिटी कमजोर होने के कारण वे इस संक्रमण का सामना नहीं कर सके, जिसकी वजह से काला हिरणों की मौत हुई है. मृत हिरणों के शवों को जांच के लिए रांची और उड़ीसा जू भेजा गया है, ताकि संक्रमण के सही कारणों का पता लगाया जा सके. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह संक्रमण कौवे और चील जैसे पक्षियों के माध्यम से फैल सकता है. टाटा जू के डायरेक्टर डॉ नईम अख्तर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. जू परिसर की साफ- सफाई बढ़ा दी गई है और बाहर से आने वाले पक्षियों पर भी सख्त निगरानी की जा रही है. कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. जानवरों की मौत के बाद जू प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता और लगातार विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है.

No comments:
Post a Comment