Upgrade Jharkhand News. सैन्य मातृशक्ति जमशेदपुर द्वारा का आयोजन जुबली पार्क स्थित स्थानीय पार्क में किया गया ।जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वनभोज सह पारिवारिक मिलन का आयोजन संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रूबी सिंह के नेतृत्व में हुआ।बैठक के बहाने पूर्व सैनिकों की पत्नियां सैन्य मातृशक्ति के बैनर तले मिली.बैठक का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इसके बाद संगठन से जुड़ी नई महिला सदस्य का परिचय एवं अभिनंदन किया गया। संगठन की महामंत्री श्रीमती विनीता सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यो से अवगत कराया में सैन्य मातृसक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।विषय प्रवेश देते हुए श्रीमती भावना सिंह ने संगठन शक्ति कि सृदृढता के लिए प्रयास एवं उपाय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिकता और सैनिक मूल्यों का सामंजस्य हो वर्तमान समाज के बदलाव की आधारशिला बन सकता है।आयोजित बैठक का उद्येश्य सभी पुरानी एवं नई बहनों का मिलन सह परिचय एवं सैन्य संस्कारों से नागरिक परिवेश के लोगों को अवगत कराने का एक छोटा सा प्रयास् एवं संगठन का था।
ऐसे गीत प्रस्तुत हैं जिनमें सैन्य मातृशक्ति, नारी-शक्ति, साहस और प्रेरणा का भाव भी झलकता है — जो मातृशक्ति कार्यक्रम के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।अंताक्षरी गीत — सैन्य मातृशक्ति व नारी-शक्ति थीम ऐ मेरे वतन के लोगों,आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झाँकी हिंदुस्तान की,कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो,जय हो, जय हो भारत माँ रंग दे बसंती चोला,सशक्त नारी, सशक्त भारत (कार्यक्रम गीत)वन्दे मातरम् विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ये गीत अंताक्षरी के साथ-साथ समूह गायन में भी बहुत प्रभावी रहते हैं,
भजन देशभक्ति अंताक्षरी- खासकर सैन्य मातृशक्ति के कार्यक्रमों में।धन्यबाद ज्ञापन अनुपम सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पूनम, पिंकी ,कंचन सिंह,रेखा शर्मा,पूनम सिन्हा,शर्मिला सिंह, श्वेता रानी ,पूनम, रूबी सिंह, विनीता सिंह, पूनम, अंजू सिंह, मंजू देवी, कंचन सिंह, अनुपमा सिंह, अंजू सिंह, भावना सिंह, ज्ञांती रे, शर्मिला सिंह, पूनम सिन्हा एवं सैन्य मातृसक्ति उपस्थित रही।

.jpg)
No comments:
Post a Comment