- जमशेदपुर में शहीद स्थल पर पूर्व सैनिकों ने दोहराई शौर्य गाथा, नई पीढ़ी में जगाया राष्ट्रप्रेम का जज्बा
Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने शुक्रवार को शहीद स्थल, गोलमुरी में विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर 1971 के युद्ध वीरों को सम्मानित करते हुए उस ऐतिहासिक विजय को याद किया गया, जिसने विश्व के नक्शे पर एक नए राष्ट्र—बांग्लादेश—का निर्माण किया। युद्ध वीरों का सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ 1971 के युद्ध वीरों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। "वीर शहीद अमर रहे" और "भारत माता की जय" के गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। इसके पश्चात संगठन के सदस्यों ने संगठन गीत की मार्मिक प्रस्तुति दी।
संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं 1971 के युद्ध वीर हवलदार मनोज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा:"मन भी अर्पण, तन भी अर्पण।हे मातृभूमि, तेरे खातिर मेरा सारा जीवन है अर्पण।"उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रसेवा सर्वोपरि है और हमारे शूरवीरों की शहादत को सदैव याद रखना हमारा कर्तव्य है।
1971 की विजय: एक ऐतिहासिक पल-16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने मात्र 13 दिनों के भीषण युद्ध में पाकिस्तान को निर्णायक पराजय दी। इस युद्ध में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय रणबांकुरों के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया—यह विश्व इतिहास की सबसे बड़ी सैन्य आत्मसमर्पण घटनाओं में से एक थी। कोशिका का मुस्कान शिव शंकर सिंह विजय के परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ और एक नए राष्ट्र का उदय हुआ।इस कार्यक्रम में मौजूद 1971 के युद्ध वीरों ने उस ऐतिहासिक लड़ाई की रोमांचक दास्तान साझा की, जिससे उपस्थित पूर्व सैनिकों और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रवाहित हुई।
सम्मान समारोह-कार्यक्रम में 1971 के युद्ध वीरों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार बिरादरी के सम्मानित सदस्यों—श्री रघुवंश मणि सिंह (न्यूज़ धमाका), श्री कालीचरण (श्वेत पत्र), और श्री अनिल कुमार मौर्य (द न्यूज़ फ्रेम)—को भी पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य-अखिल भारतीय अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड महामंत्री सिद्धनाथ सिंह सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लौहनगरी की तरुणाई में राष्ट्रप्रेम का संचार करना और शूरवीरों की शहादत एवं वीरता को नई पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करना है। "सैनिक सम्मान हमारी संगठन की प्राणशक्ति है," संगठन के प्रवक्ता ने कहा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति-कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष विनय यादव, जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, जय हिंद जय प्रकाश सहाय अवधेश कुमार, सुखविंद्र सिंह, एस के सिंह, मनोज सिंह, डी एन सिंह, उमेश शर्मा, राजीव कुमार, सत्येंद्र सिंह, सतेंद्र, गौतम लाल, शशि भूषण, शेखर सुमन, हरिसैंडिल, पंकज, धीरज, एच एम भारती, दीपक शर्मा, निरंजन कुमार, बीरेंद्र सिंह, विनेश, अजीत सहित तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त सैनिक साथी और सिविल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन सार्जेंट राजीव द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment