- लहू देंगे जिसकी हिमायत की है हमारा उसे तिरंगे का दिल में बस तब बताएंगे रखना
Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर द्वारा विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में “युद्ध की कहानी, युद्धवीरों की ज़ुबानी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को 16 दिसंबर 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय और बांग्लादेश के निर्माण की गौरवगाथा से अवगत कराया गया।
इस क्रम में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में परिषद की ओर से नमीता अग्रवाल, हवलदार नरसिंह सिंह (युद्धवीर), कीड़ा भारती, श्री राजीव कुमार एवं वरुण कुमार ने सहभागिता की। पूर्व सैनिक हवलदार नरसिंह सिंह ने अपने युद्ध अनुभव साझा करते हुए भारतीय सेना के शौर्य, साहस, अनुशासन और बलिदान की प्रेरक घटनाएँ विद्यार्थियों को सुनाईं।
वक्ताओं ने कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की रणनीति, एकजुटता और अदम्य साहस के कारण पाकिस्तान की सेना को आत्मसमर्पण करना पड़ा, जिससे भारत ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने पर विशेष बल दिया गया। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए प्रश्न पूछे और युद्ध से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन वीर शहीदों को नमन के साथ किया गया।


No comments:
Post a Comment