Jamshedpur (Nagendra) ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा डेलॉइट के सहयोग से डेलॉइट इम्पैक्ट डे 2025 के विशेष अवसर पर एक लाइफ़ स्किल अवेयरनेस कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कैंप 15 से 22 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बदलते सामाजिक परिवेश में स्वास्थ्य, स्वच्छता और मानसिक कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
यह कार्यक्रम 12 दिसम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 100 छात्र, उनके साथ आए 5 शिक्षक, तथा डेलॉइट के 6 कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने सक्रिय रूप से सहयोगी एवं स्वयंसेवक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत बीके अंजू दीदी, क्षेत्रीय प्रमुख, ब्रह्माकुमारीज़ कोल्हान द्वारा प्रेरणादायक स्वागत के साथ हुई।
उन्होंने संगठन के उद्देश्यों एवं सेवाओं का परिचय कराया तथा यह बताया कि राजयोग मेडिटेशन किस प्रकार भावनात्मक धैर्य, एकाग्रता और आंतरिक शक्ति को विकसित करने में सहायक है। इसके पश्चात डेलॉइट के प्रतिनिधि शुभम द्वारा एक रोचक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने आज की जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित टिप्स साझा किए। उन्होंने सरल और प्रभावी उपाय बताए जिन्हें अपनाकर युवा अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति संकल्प व्यक्त करते हुए डेलॉइट कर्मचारियों एवं ब्रह्माकुमारीज़ के स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया, जो ब्रह्माकुमारीज़ की विश्व प्रसिद्ध कल्पतरु परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस पहल ने युवाओं को प्रकृति संरक्षण हेतु प्रेरित किया। लाइफ़ स्किल अवेयरनेस कैंप युवाओं को आवश्यक ज्ञान और मूल्यों से सशक्त बनाने का एक सार्थक माध्यम साबित हुआ। दोनों संगठनों ने भविष्य में भी समाज के उत्थान के लिए ऐसे संयुक्त कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की।




No comments:
Post a Comment