Jamshedpur (Nagendra) केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में 13 दिसंबर 2025 को अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए सुझाव मेला आयोजित किया गया। इसमें कक्षा एल.के.जी. से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के 150 अभिभावकों व शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लेकर सुझाव मेला को सफल बनाया। अभिभावकों में मेले के प्रति उत्साह देखा गया। इस तरह के कार्यक्रम को उन्होंने प्रशंसनीय और सराहनीय कदम बताया। विद्यालय परिवार के लिए भी अभिभावकों के सुझाव बहुमूल्य उपहार के समान है। विषय था शिक्षा संबंधी, समय प्रबंधन, कैरियर परामर्श, आकलन और मूल्यांकन,अनुशासन , मूल्य परक शिक्षा, सुरक्षा , साइबर सेफ्टी, सहयोगी क्रियाएँ, कौशल विकास, इत्यादि पर विचार और सुझाव अभिभावकों द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी शुक्ला, ए एल अब्राहम सर , श्रीमती रीना बनर्जी, सुजाता सिंह एवं रजिस्टार वृंदा के मार्गदर्शन से संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्रीमान राजन सिंह , प्रवीण सिंह, अबोध सिंह, श्रीमती शीला कुमारी,रानी सिंह, शिल्पी सांदवार, गीता स्वामी एवं अन्य शिक्षिकाएँ मौजूद थी।

No comments:
Post a Comment