Upgrade Jharkhand News. नॉर्दर्न टाऊन, बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल परिसर में उत्तर प्रदेश संघ, जमशेदपुर के द्वारा श्रीराम कथा दिनांक 23 दिसंबर से 31दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी। इस भक्तिमय श्रीराम कथा के भव्य आयोजन में कथव्यास पंडित जगदीश भूषण मिश्र जी महाराज (अवध अयोध्या जी वाले) बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत करेंगे। नौ दिनों तक चलने वाली इस कथा के पहले दिन प्रातः 9 बजे से भव्य कलश यात्रा स्वर्णरेखा घाट मानगो से स्कूल परिसर तक गाजे बाजे के साथ पहुंचेगी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यू पी संघ के अध्यक्ष अखिलेश दुबे ने बताया कि इस बार श्रीराम कथा का सजीव प्रसारण Utube & facebook पर भी होगा। इस प्रेस वार्ता में यू पी संघ के अध्यक्ष, महासचिव के अलावा रवि दुबे, ओंकारनाथ सिंह, ललन प्रसाद जी, शिवशंकर मिश्रा,उमाशंकर आदि सदस्य भी उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment