Jamshedpur (Nagendra) ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया एक बार फिर झारखंड के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में अपने पदाधिकारियों की टीम के साथ बोकारो और रांची के तीन दिवसीय दौरे के पश्चात आज रात वापस जमशेदपुर पहुंच रहे हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय ने बताया कि बोकारो और रांची में कुछ पत्रकारों के साथ मंथन चिंतन किया जा रहा है कि नव वर्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर को झारखंड आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान एक पत्रकार सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न जिलों का एसोसिएशन के पदाधिकारी दौरा भी करेंगे और सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने का काम भी पुनः आरंभ किया जाएगा।
इसी क्रम में बोकारो में एसोसिएशन के संरक्षक,प्रदेश कानूनी सलाहकारों,प्रमंडल प्रभारी,जिला अध्यक्ष और महासचिव के साथ एक बैठक भी हुई है। अगली बैठक में प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी जुटेंगे और तिथि तय कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर चर्चा होगी,जिसमें राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया ने अपने तीन दिवसीय दौरे के क्रम में दो दिन रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की और पुजारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिसमें पप्पू पंडा, बिप्लब पंडा,गौतम पंडा और राकेश पंडा शामिल थे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के रांची प्रमंडल प्रभारी दिनेश बनर्जी,कोल्हान प्रमंडल प्रभारी अजय महतो,सरायकेला-खरसावां उपाध्यक्ष विद्युत महतो, संदीप महतो, सुमित महतो सहित अन्य पत्रकार शामिल थे। वापसी के क्रम में श्री भाटिया एसोसिएशन के संरक्षक नरेश श्रीवास्तव के कार्यालय भी पहुंचे जहां पत्रकार साथियों को श्री भाटिया ने संगठन की मजबूती को लेकर कुछ टिप्स दिए। मौके पर एसोसिएशन के कानूनी सलाहकार सुभाष कतरियार,निशू सिन्हा,मुकेश कुमार,प्रशांत सिन्हा और पप्पू चौहान भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment