Jamshedpur (Nagendra) चेंबर भवन के टेबल नंबर 6 जमशेदपुर जिला बार संघ के सम्मानित अधिवक्ताओं ने मिलकर एक बैठक किया । इस बैठक का संचालन कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश सिंह ने किया और कहा कि आगामी मंगलवार दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में एक दिवसीय सुंदरकांड का पाठ का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित अधिवक्ता गण मौजूद रहेंगे।
मुख्य रूप से कार्यक्रम के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ,अक्षय कुमार झा ,विनोद कुमार मिश्रा ,अमित कुमार, अनंत गोप ,राजीव रंजन ओझा ,भारत कुमार ,कृति मंडल, कोकिला कुमारी के साथ-साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे। आए दिन नए कोर्ट परिसर में कार्यरत अधिवक्ता विभिन्न प्रकार के बाधाओं से घिरे रहते हैं और अधिवक्ताओं की अकस्मात मृत्यु हो जा रही है। इन सब नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने हेतु सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी अधिवक्ताओ से अपना सहयोग देने की अपील किया।

No comments:
Post a Comment