Jamshedpur (Nagendra) झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सीनियर एसपी पीयूष पांडे को ज्ञापन दिया। जिसमें पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां द्वारा एसटी एससी केस करने के संदर्भ में लिखा गया है कि झूठा केस हम लोगों पर दर्ज किया गया है। प्रमोद कुमार लाल ने मीडिया को बताया कि 29 नवंबर को दुलाल भुइयां ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शैतान सोरेन कहा था। इस संदर्भ में हम लोगों ने सीताराम डेरा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी।
उसके बाद दुलाल भुइयां ने तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, लेकिन कभी उन्होंने नहीं कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों ने हमें गाली दिया या अभद्र व्यवहार किया। लेकिन 13 दिसंबर को उन्होंने मेरे ऊपर और मोहन कर्मकार तथा अन्य नेताओं पर एसटी एससी का मुकदमा दर्ज कराया है, जो कि बिलकुल झूठा है। उन्होंने सीनियर एसपी से अनुरोध किया है कि इसकी निष्पक्ष जांच किया जाए। अगर हम लोग दोषी हैं तो हमें जेल भेजा जाए। अगर दोषी नहीं है, तो दुलाल भुइयां पर 420 का केस दर्ज किया जाए, क्योंकि झूठा केस करना 420 का काम है।

No comments:
Post a Comment