Jamshedpur (Nagendra) एग्रिको बैडमिंटन क्लब द्वारा ट्रांसपोर्ट ग्राउंड में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय एग्रिको बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू के द्वारा किया गया। यह टूर्नामेंट इस वर्ष अपने 8वें संस्करण में प्रवेश कर चुका है। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मुकाबले लीग प्रारूप में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्लब के प्रमुख सदस्य भूपेंदर सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, महेंद्र यादव, सुशांतो पांडा, रमेश पांडे, संजय सिंह, प्रोसेनजीत, राजू पटेल, रवि, बाला दुबे, रवींद्र ठाकुर, चंदर, प्रेम, मोहन, अमितेश सिंह, बसंत, सोहन, जयदीप, अजीत झा, अनिल पांडे, प्रवीण सिंह, विशाल महतो, सुशील, सनोज, धनंजय, राहुल, अरुण निरंजन, देवप्रकाश, ललित, राजन पटेल, ईश्वर, अशोक सिंह, पी.एस., सुनील आहूजा, जयशंकर, अमित उपाध्याय, अजय, उमेश सिंह, शिव राजू, शैलेन्द्र सिंह (पप्पू), मानस, चंद्रशेखर सिंह, गोपाल, रमेश अग्रवाल, आशीष, राजा राव, राकेश सिंह सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना, आपसी भाईचारे को मजबूत करने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।

No comments:
Post a Comment