Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur इंडियन ऑयल प्रबंधन को हर हाल में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता देनी होगी : मसी गुड़िया Indian Oil management must give priority to local transporters at all costs: Masi Gudiya

 


Jamshedpur (Nagendra) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन प्रबंधन को हर हाल में स्थानीय व झारखंड के ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता देनी होगी, जिससे कि वह पूर्व की तरह अपने ट्रांसपोर्टिंग का काम सुचारू रूप से चलाते रहे। इसके साथ ही इंडियन ऑयल कार्पोरेशन प्रबंधन को सीएसआर के तहत शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना होगा। उक्त बातें खूंटी जिला के जिला परिषद अध्यक्ष मसी गुड़िया ने कही। यह बातें खूंटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पद से कही। उन्होंने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को अपने स्तर से हर संभव सहयोग करेने का आश्वासन दिया। श्री गुड़िया ने कहा कि सड़कों में जो गड्ढे है, जिसके चलते आवागमन बाधित होता है। इंडियन प्रबंधन को इस समस्या का भी निदान करना होगा। प्रबंधन की ओर से सीएसआर के तहत पिछले लगभग 5 वर्षों में कोई भी काम अब तक नहीं किया गया है। इसलिए प्रबंधन को यहां की मूलभूत समस्याओं को देखना होगा।


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में बाहरी ट्रांसपोर्ट को किसी भी हाल में नहीं घुसने दिया जाएगा : संजय होरो 

खूंटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय उद्घाटन के मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सह आदिवासी महासभा के केंद्रीय सचिव एवं संगठन के महामंत्री संजय होरो ने कहा कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन प्रबंधन को यहां के नियमों के तहत चलना होगा। प्रबंधन का जो बाहरी ट्रांसपोर्टरों को घुसाने का प्रयास है वह किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। सबसे पहले संगठन के बैनर तले स्थानीय और झारखंडी ट्रांसपोर्टर की मांगों को प्रबंधन को हर हाल में पूरा करना होगा। प्रबंधन की मनमानी किसी भी हाल में नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रांसपोर्टर संगठन के माध्यम से ही अपनी मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखेगा। यदि कोई भी ट्रांसपोर्टर अपनी मनमानी करता है तो उसको संगठन से बाहर निकाल दिया जाएगा, क्योंकि संगठन का उद्देश्य ही है कि ट्रांसपोर्टरो के हित में काम करना है। 


इंडियन ऑयल में भारी ट्रांसपोर्ट को किसी बिहार में नहीं घुसने दिया जाएगा : टीका खान

इस अवसर पर खूंटी टैंकर एसोशिएशन के अध्यक्ष टीका खान ने कहा कि हम लोगों ने ट्रांसपोर्टरो के हित में काम करने के लिए ही संगठन का गठन किए है। और हर हाल में बाहरी ट्रांसपोर्टरों को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में घुसने नहीं दिया जाएगा। उनकी बात पर सभी ट्रांसपोर्टरों ने सहयोग करने का वादा किया। टिका खाने ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के हितों के साथ-साथ टैंकर चालक और उपचालक के लिए पार्किंग की व्यवस्था रेस्ट रूम शौचालय कांटों आदि की व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही खूंटी सांसद प्रतिनिधि नियामुदीन खान, तमाड़ सांसद प्रतिनिधि अशोक महतो ने भी खूंटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की समस्याओं में सहयोग करने का आश्वासन दिया। नियामुदीन खान ने कहा कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन को यहां के स्थानीय ट्रांसपोर्टरो को सबसे पहले प्राथमिकता देनी होगी इसके साथ ही सड़कों कि जो स्थिति है उसको दुरुस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि खूंटी टैंकर एसोशिएशन को सहयोग करने के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे।


ढोल नगाड़ों के साथ हुआ खूंटी टैंकर एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन 

खूंटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। संजय होरो की अगुवाई में ढोल नगाड़ों और पारंपरिक झारखंडी नृत्य के साथ संगठन के पदाधिकारी, ट्रांसपोर्टर स्थानीय लोग एवं अतिथिगण जुलूस के रूप में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन डिपो के मेन गेट से कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मुख्य अतिथि खूंटी जिला के जिला परिषद अध्यक्ष मसी गुड़िया एवं अतिथियों ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर सभी  अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए झारखंड आंदोलनकारी सुनील नंदा ने अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखते हुए कहा कि सभी ट्रांसपोर्टरों को संगठन के मार्गदर्शन पर ही काम करना होगा। यदि कोई अपनी मनमानी करता है तो उसको संगठन से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरो की हित ही सर्वोपरि है। मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष टिका खान, महामंत्री सह होरो पड़हा राजा प्रतिनिधि एवं झारखंड आंदोलनकारी श्री संजय होरो, खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष मसी गुड़िया, झारखंड आंदोलनकारी नन्दा ताती, डेविड मिंज, सैयद इजाज अहमद, 22 पडहा कम्पाट मुंडा श्री एगनाशुस हेंमरोम राजा, तोपनो पड़हा देवान श्री बिलकन तोपनो, चिराग जैन उमेश भगत सादिक अली, सुनील कुमार तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता, सुरेश यादव, वीरू गोप, लियाकत हुसैन, नरेश कुमार, जेडी राय, फैजल रहमान, सुरेश यादव, अनुपमा आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.