Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur टाटा मोटर्स द्वारा उत्कर्ष छात्रवृत्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, 246 छात्राओं को मिला उत्कर्ष सम्मान Utkarsh Scholarship Award Program was organized by Tata Motors, 246 girl students received Utkarsh Award.

 


Jamshedpur (Nagendra) टाटा मोटर्स उत्कर्ष छात्रवृत्ति सम्मान कार्यक्रम टेल्को कॉलोनी स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के सभागार में बुधवार को आयोजित की गई। खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान 246 छात्राओं को उत्कर्ष सम्मान प्रदान की गई। जिसके तहत 25000 तक की राशि प्रत्येक लाभार्थी छात्राओं को प्रदान की गई। साथ ही सबों को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई । कार्यक्रम में मेधावी छात्राएं उनके अभिभावक , प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, महाप्रबंधक जीवराज सिंह संधू, महाप्रबंधक रणधीर प्रसाद, डॉ एस एल श्रीवास्तव, डॉ अरूणिमा वर्मा , यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ईआर की वरीय प्रबंधक आंचल सिंहा ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जीवराज सिंह संधू ने किया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, एचआर हेड प्रणव कुमार ईआर हेड सौमिक रॉय समेत अन्य अतिथियों के हाथों दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। बाद में प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी,  यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद , महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य अतिथियों के हाथों बारी - बारी से सभी छात्राओं को अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चियों की  इस उपलब्धि में अभिभावकों का भी बड़ा सहयोग है। सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष इसी सभागार में 215 छात्राओं को उत्कर्ष अवार्ड प्रदान की गई थी। जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर 246 हुआ है। इसमें यूनियन का भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर प्रेशर मत डालिए। बच्चों के रूचि का सम्मान करते हुए उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए कोई स्टार्ट या इंड नहीं है। आज के बच्चें बहुत स्मार्ट है। वे एआई और एमआई में आगे बढ़ने का स्वयं रास्ता खोज लेते हैं। उन्होंने सबों को शुभकामनाएं दी। 


महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि उत्कर्ष का यह मंच न सिर्फ अवार्ड देने का मंच है बल्कि हमारी बच्चियों के सपने को साकार करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने का मंच है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स प्रबंधन के देखरेख में यहां के स्कूलों से मेधावी बच्चें निकलकर बड़ा नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स प्रबंधन शिक्षा , स्वास्थ्य और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में अनेकों काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे मजदूर भाईयों के बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए विद्या धन योजना का शुभारंभ किया गया है। 


कार्यक्रम को डॉ अरूणिमा वर्मा ने भी संबोधित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए युवराज सिंह संधू ने कहा कि उत्कर्ष का यह मंच महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण पेश किया है। बेटियों को कैसे पढ़ाएं, कैसे आगे बढ़ाएं यह चिंतन सभी अभिभावक करें तो देश को बुलंदियों पर ले जाने से कोई रोक नहीं सकता है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.