Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रंगरेटा महासभा द्वारा 28 एवं 29 दिसंबर को एग्रिको मैदान में दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा A two-day religious gathering will be organised by Rangreta Mahasabha at Agrico ground on 28th and 29th December.


Jamshedpur (Nagendra) सिक्खों के नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की 350 वे शहादत को समर्पित करते हुए रंगरेटा महासभा द्वारा 28 एवं 29 दिसंबर को एग्रिको मैदान में दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में शामिल होने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा, पंजाब, बंगाल, ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र व दिल्ली से संगत यहां पहुंचेगी। धार्मिक समागम में रकाब गंज गुरुद्वारा के कथा वाचक मंजीत सिंह, बटाला के कीर्तन जत्थे (दरबार साहिब) सुखविंदर सिंह और अमृतसर के टाढी जत्था की प्रमुख राजवंत कौर खालसा के नेतृत्व में सिखों गुरुओं की कुर्बानियों पर संगत को जानकारियां दी जाएंगी। आयोजन में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत समस्त गुरुद्वारा कमेटियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। बिष्टुपुर स्थित होटल में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि दोनों ही दिन गुरु का अटूट लंगर एग्रिको स्थित मैदान में बरताया जायेगा। 


रंगरेटा महासभा का यह सातवां वार्षिक समागम है। प्रधान मंजीत सिंह गिल ने बताया कि शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह एवं चार साहबजादे के शहीदी दिवस को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं। घर-घर जाकर शहीद बाबा जीवन सिंह के जीवन के इतिहास (लिटरेचर ) को पहुंचाया जा रहा है, ताकि बाबा जीवन सिंह की कुर्बानियां जान सके। आयोजन में शीश झुकाने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, विधायक पूर्णिमा साहू, समाजसेविका कमल कौर दुग्गल, पटना तख्त प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, पंजाब से पूर्व विधायक इंदर सिंह अटवाल समेत अन्य काफी प्रमुख जन धार्मिक समामग में पहुंचेंगे। धार्मिक समागम की शुरुआत 26 दिसंबर की सुबह आठ बजे नामदा बस्ती गुरुद्वारा में श्रीअखंड पाठ के साथ होगी। जिसका समापन 28 की सुबह आठ बजे होगा, जिसके बाद वहां से पालकी साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा, स्कूल छात्र शामिल रहेंगे। 


नामदा बस्ती से पंज प्यारों की अगुवाई में शोभायात्रा टिनप्लेट से गोलमुरी चौक होते हुए एग्रिको मैदान पहुंचेगी, जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश होगा। सुबह व शाम के वक्त कीर्तन दरबार सजेगा। मंजीत सिंह गिल ने बताया कि रंगरेटा महासभा बाबा जीवन सिंह के प्रकाश दिहाड़े पर शामिल होने के 700 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर अमृतसर जाती है। हिंदू नव वर्ष पर स्टॉल लगाने, सामाजिक कार्यों बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के अलावा, बीमारों को मेडिकल सेवा, बेटियोें की शादी में आर्थिक व अन्य तरह की मदद व सामाजिक कार्य भी करती है। संवाददाता सम्मेलन में महेंद्र सिंह, जसबीर सिंह पदरी, कुंदन सिंह, करतार सिंह, अवतार सिंह, तरसेम सिंह, परमजीत सिंह रौशन, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, राजेंद्र सिंह तारसिक्का, सुखदेव सिंह मल्ली, गुरदीप सिंह काके, इंदरपाल सिंह, मान सिंह, गुरमीत सिंह गांधी भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.