Upgrade Jharkhand News. बिष्टुपुर, नॉर्दर्न टाऊन स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के परिसर में छठे दिन भी पूज्य जगदीश भूषण मिश्र के द्वारा श्रीराम कथा भक्तों को सुनाई गई। आज की कथा में सुनाया गया कि जब प्रभु श्रीराम माता सीता से विवाह के पश्चात अयोध्या नगरी आते हैं तो पूरे अयोध्या नगरी में उत्सव मनाया जाता है। आज की कथा में प्रभु श्रीराम के वनवास और केवट प्रसंग की भी कथा सुनाई गई।
आज की कथा भक्तों को धर्मपालन में त्याग, प्रेम, कर्तव्य, भक्ति में निष्कामता और संबंधों में मर्यादा की सीख देती है। इस अवसर यूपी संघ के वरीय अधिकारियों, स्वयंसेवकों सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment