Jamshedpur (Nagendra) 35वें वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी के अंतर्गत 29 दिसंबर को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्टेप्स स्कूल ऑफ डांस की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ऊर्जा और रंगों से भरपूर इस कार्यक्रम ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस अवसर पर 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 युवा नर्तक-नर्तकियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों में भारत एवं विश्व की विभिन्न नृत्य शैलियों की सुंदर झलक देखने को मिली, जिसमें बच्चों की तकनीकी दक्षता, आत्मविश्वास, अनुशासन और भाव-प्रदर्शन स्पष्ट रूप से नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुकून भरे सूफी अर्ध-शास्त्रीय स्वागत नृत्य से हुई। इसके पश्चात फ्लावर डांस, बंगाली, राजस्थानी, लावणी, अफ्रीकी, अफगानी, स्पेनिश फ्यूज़न तथा अंत में उत्साह से भरपूर बॉलीवुड मिक्स की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। हर प्रस्तुति में सांस्कृतिक विविधता, रचनात्मकता और जीवंत कोरियोग्राफी की झलक देखने को मिली, जिसने पुष्प प्रदर्शनी की उत्सवी भावना को और निखार दिया।
रंग-बिरंगी वेशभूषा, बेहतरीन तालमेल और उल्लासपूर्ण भाव-भंगिमाओं के लिए दर्शकों ने कलाकारों की जमकर सराहना की। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पुष्प प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहा। स्टेप्स स्कूल ऑफ डांस की यह प्रस्तुति छात्रों और गुरुओं की कड़ी मेहनत, समर्पण तथा कला के प्रति लगन का जीवंत उदाहरण बनी, जिसने 35वें वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी की फूलों से सजी भव्यता में चार चांद लगा दिए।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment