Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur मारवाड़ी युवा मंच ने रोमांचक फाइनल में जीता जेसीपीएल 4.0 खिताब, सांसद ने खिलाडियों को किया प्रोत्साहित Marwari Yuva Manch won the JCPL 4.0 title in a thrilling final, MP encouraged the players.

 


Jamshedpur (Nagendra) कड़े मुकाबलों और जबरदस्त रोमांच के बीच मारवाड़ी युवा मंच (एमवाईएम), स्टील सिटी की युवा टीम ने जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय जयसी प्रीमियर लीग (जेसीपीएल) 4.0 का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट का भव्य फाइनल ट्यूब मेकर्स क्लब मैदान पर खेला गया, जिसमें दर्शकों की भारी मौजूदगी रही। फाइनल मुकाबले में एमवाईएम ने लोयोला एलुमनी एसोसिएशन (एलएए) को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएए की टीम ने 12 ओवरों में 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमवाईएम की टीम ने आत्मविश्वास भरा खेल दिखाया। दीपक अग्रवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने मात्र तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले के दौरान जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मौजूद रहे। 


उन्होंने जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स की इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं को खेलों से जोड़ने के प्रयास को प्रेरणादायक बताया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता मारवाड़ी युवा मंच और उपविजेता लोयोला एलुमनी एसोसिएशन को एलएए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव तलवार, वाइस प्रेसिडेंट सावक पटेल तथा सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट हर्ष बकरेवाल द्वारा सम्मानित किया गया। मेजबान टीम जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में द्वितीय उपविजेता स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो दीपक अग्रवाल (एमवाईएम) को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 



लोयोला एलुमनी एसोसिएशन के उत्कर्ष शर्मा को पूरे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दीपक अग्रवाल को बेस्ट बैट्समैन और कृष्ण मोहन तिवारी (एलएए) को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। इस सफल आयोजन का नेतृत्व जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स के अध्यक्ष जेसी विवेक अग्रवाल ने किया। उन्हें सचिव उत्सव मित्तल, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, तरकीशोर अग्रवाल सहित संगठन के अन्य सदस्यों का सक्रिय सहयोग मिला। सभी के संयुक्त प्रयासों से टूर्नामेंट का संचालन सुव्यवस्थित, अनुशासित और यादगार रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.