Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur पेशे में वही टिकेगा जो विश्वसनीय होगा : अनुज सिन्हा , वरिष्ठ संपादक Only those who are trustworthy will survive in the profession: Anuj Sinha, Senior Editor.

 


  • "बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण" विषय पर सेमिनार सम्पन्न 

Jamshedpur (Nagendra) जिला जनसंपर्क विभाग पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य एवं प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सहयोग से स्थानीय होटल में "बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण" विषय पर परिचर्चा आयोजित हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता दैनिक प्रभात खबर के पूर्व संपादक एवं लेखक अनुज सिन्हा ने विस्तार से विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भ्रामक खबर का व्यक्ति समाज और देश पर व्यापक असर पड़ता है। यदि सोशल मीडिया पर आधारित रिपोर्टिंग होगी तो इसका असर नकारात्मक होगा जो सभी के लिए दुष्प्रभावी होगा। उनके अनुसार रिपोर्टर एवं अखबार की विश्वसनीयता होती है। हर पेशेवर से गलती हो सकती है लेकिन जानबूझकर गलती पर गलती नहीं होनी चाहिए। ऐसे में धैर्य और संयम के साथ, चौकस होकर दबाव मुक्त रहकर तथ्य की जांच कर ले तो गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी। 


कम इस तरह से करना है कि आने वाली पीढ़ी आप पर गर्व करें और परिवार को शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़े। वहीं विशिष्ट अतिथि एडीसी भगवती ने कहा कि किसी भी व्यक्ति कि यह सोच गलत है कि वही सच्चा है। पत्रकार का सैद्धांतिक और राष्ट्रीय दायित्व होता है और इसका पालन किया जाना चाहिए। दैनिक हिंदुस्तान के संपादक गणेश मेहता के अनुसार पत्रकार और मीडिया पर पाठक निर्भर है और ऐसे में विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए खुद को समय-समय पर तराशने की जरूरत है। 


दैनिक उदितवाणी के संपादक उदित अग्रवाल के अनुसार पत्रकार सोशल मीडिया पर निर्भर हो गया है। वास्तव में सोशल मीडिया भ्रामक मीडिया का आधार बन जाता है और यह जर्नलिज्म के लिए सही नहीं है। करीम सिटी मास कॉम की विभाग अध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी के अनुसार अखबार और मीडिया किसी भी सूचना की पुष्टि का अंतिम स्रोत होता है और ऐसे में ए आई पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। दैनिक चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश के अनुसार समय के साथ बहुत बदलाव हुआ है और फेक न्यूज़ बड़ी चुनौती है। लेकिन अनुभव धैर्य और संयम के आधार पर इसे पार पाना कोई बड़ी बात नहीं है। दैनिक इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण के अनुसार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में भी समय के साथ गिरावट आई है परंतु आज भी लोग आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और लोगों के विश्वसनीयता को बनाए रखना हमारा धर्म है। 



आए हुए अतिथियों का स्वागत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने किया और वर्तमान दौर में आई की चुनौती पर उन्होंने प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन दैनिक प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा ने दिया और अतिथियों का स्वागत शॉल उड़ाकर एवं मोमेंटो देकर क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज तथा महासचिव विकास श्रीवास्तव ने किया। इसका संचालन साहिल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर डॉ प्रियंका झां की पुस्तक तथा विकास श्रीवास्तव द्वारा बाल कवियों की संग्रहित पुस्तक उड़ान का विमोचन भी किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.