Upgrade Jharkhand News. साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में शाम ५ बजे से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की १४१वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत राजेंद्र प्रसाद के चित्रपट के अनावरण से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में आए सिटी एस पी कुमार शिवाशीष, बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजनन्दन चौधरी, उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि सिटी एस पी ने कहा कि इस तरह का आयोजन छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण में अमूल्य योगदान देता है। इस अवसर पर राजेंद्र विद्यालय साकची शाखा की वार्षिक पत्रिका "एक्सप्रेशन"का विमोचन भी किया गया। अंत में महासचिव चंद्रप्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अनिता तिवारी सहित स्कूल मैनेजिंग कमेटी के कई सदस्य भी मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment