Jamshedpur (Nagendra) शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति, जुगसलाई, जमशेदपुर (झारखंड) के तत्वावधान में समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार, 14 दिसंबर को श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर के प्रथम तल्ले पर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त की एक बूंद किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है।
उन्होंने समाज से अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में स्वर्गीय निर्मल भारद्वाज के परिजन भी उपस्थित रहे। शिविर के संयोजक कमल अग्रवाल ने स्व. निर्मल भारद्वाज को एक मिलनसार एवं समाजसेवी व्यक्ति बताते हुए कहा कि समाज के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। समिति सदस्य राजेश अग्रवाल ने कहा कि भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी।
इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम एवं वीबीडीए के सदस्य तरुण कांति घोष, कौशिक रॉय, आशीष अग्रवाल सहित ब्लड बैंक की डॉक्टर कुमारी शांभवी, श्रीदीप साहा, आदित्य कुमार, रश्मी श्रीवास्तव, अभिषेक धर, साहिद मुखी, शाहिद खान सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में मारवाड़ी समाज के लोगों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राणी सती सत्संग समिति की महिलाओं का भी आयोजन में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में समिति के बैजनाथ शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उपरोक्त जानकारी गोविंद भारद्वाज द्वारा दी गई।


No comments:
Post a Comment