Jamshedpur (Nagendra) टाटा ओपन 2025 के दूसरे राउंड में युवराज संधू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ अंडर 64 का शानदार कार्ड खेला और लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। दो करोड़ रुपये की इनामी राशि वाला यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पीजीटीआई का सीजन फिनाले है, जो जमशेदपुर के बेलडीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है। शुक्रवार को बेलडीह गोल्फ कोर्स पर खेलने वाले युवराज (67-64) ने दो राउंड के बाद कुल 11 अंडर 131 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही उन्होंने तीन शॉट की बढ़त हासिल करते हुए लीडरबोर्ड में सात स्थान की छलांग लगाई और रातोंरात संयुक्त रूप से आठवें स्थान से सीधे शीर्ष पर पहुंच गए।
इस वर्ष पीजीटीआई पर छह खिताब जीत चुके युवराज ने 2025 का पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब पहले ही अपने नाम कर लिया है और इसके साथ ही अगले वर्ष डीपी वर्ल्ड टूर में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब संधू पीजीटीआई पर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने की ओर बढ़ रहे हैं।21 वर्षीय शुभम जगलान (68-66) ने पीजीटीआई पर अपने तीसरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में गोलमुरी गोल्फ कोर्स पर चार अंडर 66 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही वह कुल आठ अंडर 134 के स्कोर के साथ चार स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
हाफवे कट दो ओवर 144 के स्कोर पर निर्धारित किया गया, जिसमें कुल 53 पेशेवर खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक कट पार किया। पहले राउंड में खिलाड़ियों के एक हिस्से ने बेलडीह गोल्फ क्लब में अपने 18 होल खेले, जबकि शेष खिलाड़ियों ने गोलमुरी गोल्फ क्लब में 18 होल का खेल पूरा किया। दूसरे राउंड में दोनों समूहों ने अपने-अपने वेन्यू आपस में बदल लिए। तीसरे और चौथे राउंड में अग्रणी समूह पहले नौ होल गोलमुरी में खेलेंगे और इसके बाद शेष नौ होल के लिए बेलडीह गोल्फ क्लब में खेल जारी रखेंगे। पहले राउंड के बाद लीड से चार शॉट पीछे चल रहे युवराज संधू ने फ्रंट नाइन पर लगातार तीन बर्डी बनाकर जोरदार शुरुआत की। इसके बाद 10वें होल पर एक बोगी के रूप में हल्की चूक हुई, लेकिन युवराज ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11वें से 16वें होल तक लगातार छह बर्डी जमाईं।
संधू के बैक नाइन की बर्डियों में दो शानदार अप-एंड-डाउन, 12 से 15 फीट की दूरी से किए गए दो बेहतरीन लॉन्ग कन्वर्ज़न और दो चार फीट के सटीक पुट शामिल रहे। युवराज ने कहा, “गुरुवार को पहले राउंड तक लगातार हफ्तों खेलने की वजह से शरीर पर थकान साफ नजर आ रही थी। लेकिन आज शरीर कहीं ज्यादा तरोताजा महसूस हुआ। मैं अपने खेल पर बेहतर नियंत्रण रख पा रहा था और बिना किसी दबाव के स्विंग कर सका। नतीजतन, मेरी बॉल-स्ट्राइकिंग में भी काफी सुधार देखने को मिला।”
“आज बेलडीह में हवा थोड़ी तेज थी और मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में मैं और बेहतर खेल पाता हूं। एशिया में इसी तरह की परिस्थितियों में काफी खेलने का अनुभव रहा है, जिससे ऐसे हालात मेरे खेल को और निखारते हैं और मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलता है।”

No comments:
Post a Comment