Jamshedpur (Nagendra) संपूर्ण आश्रय संस्था द्वारा बोड़ाम प्रखंड के सुदूर जंगल के बीच बसे चिमटी पहाड़ीया टोला गांव में वस्त्र , ऊनी कपड़े, कंबल के साथ-बच्चों के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया l कड़ाके की ठंड को मध्य नजर रखते हुए संपूर्ण आश्रय संस्था लगातार हर सप्ताह शहर से दूर बसे उन छोटे-छोटे गांव को खोज कर जहां तन ढकने को कपड़े नहीं, ओढ़ने को कंबल और पहनने को स्वेटर नहीं , वैसे छोटे-छोटे गांव में वस्त्र के साथ-साथ ऊनी कपड़े कंबल वितरण का कार्य कर रही है।
इस कार्य को सफल बनाने में संस्था के एक्टिव सदस्य सतीश चचरा, ओम प्रकाश अग्रवाल, संजय सिंह,भोला प्रसाद, दीपा कुमारी, दिनेश भाई के साथ-साथ तमाम बंधुओं का सहयोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रहता है। संस्था की अध्यक्ष सुष्मिता सरकार का शहर वासियों से करबद्ध अनुरोध है कि शहर वासी अपने घर के किसी कोने में पड़े अन्य उपयोगी वस्त्र ,स्वेटर ,कंबल का अनुदान संस्था को करके उन जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए आगे बढ़े और इस सहयोग के लिए संस्था के इस नंबर पर संपर्क करें -7759932147 .

No comments:
Post a Comment