Jamshedpur (Nagendra) एड्स दिवस पर सोमवार को आईएचएमओ जिला अध्यक्ष सह कैंप कऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश की ओर से टैंक रोड, साकची में एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केपी अहमद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से एड्स बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते हुए बचाव तथा लक्षण से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबन पहनकर की गयी। मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रितपाल सिंह बिजी, कांग्रेस ओबीसी नगर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विजय, रोशन सिंह, दीपक, पंकज व अन्य मौजूद थे।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, ज़ोबरानी बास्के एवं मनोज कुमार महतो द्वारा मानगो चौक पर मौजूद सैकड़ों असंगठित मजदूरों के बीच एड्स के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और एड्स से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि एड्स का कोई ईलाज नहीं है इसकी जानकारी ही एड्स का बचाव है।


No comments:
Post a Comment