Upgrade Jharkhand News. जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावकों द्वारा इंस्पेक्टर सह साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा का अंग वस्त्र तथा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। गौरतलब हो कि आनंद मिश्रा मैराथन धावक है। रविवार को शहर में आयोजित हाफ मैराथन में श्री मिश्रा का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 2 घंटे 4 मिनट में 21.097 किलोमीटर दौड़ पूरा किया।
इस दौरान 30 नवंबर को ही अहमदाबाद में आयोजित फुल मैराथन में उम्दा प्रदर्शन कर टॉप टेन में नौवां स्थान लाने वाले जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के अरूपानंद महतो को आनंद मिश्रा ने अपने हाथों से सम्मानित किये। श्री महतो ने 42 किलोमीटर दूरी महज 3: 29 : 42 घंटे में पूरा किये।
स्वागत करने वालों में जमशेदपुर रनजीनियर्स के दीपक कुमार, अभिषेक पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अरूंजय कुमार, प्रभाकर कुमार, इम्तियाज अली शामिल थे। बताते चलें कि जमशेदपुर रनजीनियर्स के धर्मेन्द्र कुमार 21 किलोमीटर एवं अभिषेक पाण्डेय 10 किलोमीटर दौड़ में पेसर थे।


No comments:
Post a Comment