Upgrade Jharkhand News. नीमडीह प्रखंड के तिल्ला (आमड़ाबेड़ा ) ग्राम में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को एड्स के कारण, फैलने के तरीके, रोकथाम के उपाय और इससे जुड़े सामाजिक मिथक के बारे में जानकारी दी। साथ ही पीएलवी ने ग्रामीणों को बताया कि एड्स जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। सुरक्षित व्यवहार, साफ-सुथरी जीवनशैली, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और जागरूकता से इस रोग को रोका जा सकता है।
वही एड्स से संबंधित कानूनी अधिकार, सरकारी सहायता योजनाएँ तथा रोगियों के प्रति भेदभाव नहीं करने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के जागरुकता पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया। इस अवसर पर अम्बुज गोप , साधन महतो , कंचन सिंह , विलासी देवी , धर्मा सिंह , श्यामापद सिंह उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment