Jamshedpur (Nagendra) सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मोहन आहूजा स्टेडियम में तीन दिन तक चलने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत उत्साह और उमंग के बीच हुई। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शहर के अलग-अलग स्कूलों और खेल संस्थानों से लगभग 600 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिससे पूरा स्टेडियम बच्चों के जोश, खेलभावना और प्रतिस्पर्धा से भर उठा।
इस दौरान खेल प्रशिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, प्रतिभाओं को मंच देना और स्वस्थ समाज की दिशा में सकारात्मक कदम उठाना है। 600 प्रतिभागियों की भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया।

No comments:
Post a Comment