Jamshedpur (Nagendra) भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले जमशेदपुर से 40 किलोमीटर दूर पटमदा प्रखंड के वीरखम गांव में सोमवार को सबर, भूमिज और कुम्हार आदिवासीयों के बीच 86 कंबल वितरित किया गया। भारत बचाओ आंदोलन के संस्थापक सह वरिष्ठ योग गुरु भाई अरविन्द प्रसाद ने कहा कि कड़ाके की ठंड से ठिठुरते हुए और समाज के बिल्कुल असहाय वृद्ध महिला और पुरुषों को कंबल वितरित किया गया । साथ ही कंबल बांटते समय यह भी ध्यान रखा गया कि वैसे आदमी को ही कंबल मिलें जो शराब नहीं पीता हों,इसकी जिम्मेदारी जोरसा गांव के निवासी आनन्द सिंह ने निभाई।
कंबल वितरण में प्रसिद्ध समाजसेवी रश्मि सामल,आभास मुनका, निपम मेहता, विवेक शर्मा, अमित मुनका और तनुश्री की महत्वपूर्ण योगदान रहा। भारत बचाओ आंदोलन हर साल समाज के बिल्कुल कमजोर व जरूरतमंद लोगों को कंबल, स्वेटर बांटती है। योग गुरु श्री प्रसाद ने कहा कि राजीव दीक्षित हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्हीं के विचारों को जन जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। कंबल वितरण करते समय आभास मुनका,प्रकाश नाग औरस्वयं योगगुरु अरविन्द प्रसाद भी मौजूद रहें ।

No comments:
Post a Comment