Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सर्दियों में शहर मे क्रार्यकमों का कोलाहल बढ़ जाता है इसी बीच बीते सप्ताहांत जमशेदपुर में हुआ अनोखा रिएलिटी शो The city becomes increasingly busy with events during winters. Meanwhile, a unique reality show took place in Jamshedpur last weekend.

 


LUCK PAGLU” ने जीता दिल

Jamshedpur (Nagendra) Luck Paglu अनोखा रिएलिटी शो का आयोजन निनाद और The Punchline 2.0 के संयुक्त तत्वावधान में बिस्टुपुर स्थित कैफे रीगल में किया गया। इस शो में प्रतिभा के साथ-साथ किस्मत ने भी अहम भूमिका निभाई। शो में कुल 7 प्रतिभागियों — अमित प्रसाद, Zeze, कुणाल, फातिमा, शुभम पांडेय, हृदयान्श राज और मंगेश — ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी कविता, स्टैंड-अप कॉमेडी, गायन और रैप जैसी विभिन्न श्रेणियों से थे।


कार्यक्रम का कॉन्सेप्ट बेहद अनूठा रहा, जहाँ प्रतिभागियों को एक बाउल में रखी चिट्स में से एक चिट उठानी थी और चिट में लिखे विषय या गीत के अनुसार ही उन्हें मंच पर प्रस्तुति देनी थी। कविता, कॉमेडी, रैप और गायन की इस अनोखी प्रस्तुति में जज की भूमिका में निशांत सिंह, जय कुमार शाही, धीरज शर्मा, गणेश और The Dark Voice शामिल रहे। जजों के तीखे, मीठे और मज़ेदार सवालों ने दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों को खूब मनोरंजन दिया। कार्यक्रम का संचालन पूनम महानन्द ने किया जिनकी  ऊर्जावान होस्टिंग ने पूरे शो को बांधे रखा।


गेस्ट परफॉर्मर के रूप में A-Rage ने शानदार गायन प्रस्तुत किया। वहीं शो के अंतिम क्षणों में The Dark Voice (बीटबॉक्स) और हिमांशु (पियानो) की जुगलबंदी ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। सभी प्रस्तुतियों के बाद चार प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से दर्शकों द्वारा चिट उठाकर Zeze को विजेता घोषित किया गया। अतिथि के रूप में वर्षा सांडिल,संजय ठाकुर और सुब्रतो सासमल उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.