Jamshedpur (Nagendra) विश्व एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को सीतारामडेरा स्थित तुरी समाज भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) एवं प्रयास एक कदम (एनजीओ) के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए प्राधिकार के अधिकार मित्र (पीएलवी) सुनील पांडेय ने एड्स/एचआईवी को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किया. उन्होंने कहा कि यह बीमारी जरूर चिंताजनक है. लेकिन जागरूकता, काउंसलिंग, उचित खान-पान एवं स्वच्छता से पीड़ित व्यक्ति अपना दैनिक जीवन खुशहाली से ब्यतित सकता है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि उक्त बीमारी के पीड़ित के साथ स्नेहपूर्वक व्यवहार करें, उन्हें आत्मबल प्रदान करें. जिससे वे हतोत्साहित होने से बचें. अधिकार मित्र संजय तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को डालसा की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों की जानकारी दी. वहीं प्रयास एक कदम की अध्यक्ष रेणू शर्मा ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था हमेशा से समाज के कमजोर तबकों के बीच जागरूकता फैलाने, सही जानकारी पहुंचाने और लोगों को सशक्त बनाने का कार्य करती है.
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम लोगों को स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक रहने का संदेश देता है.कार्यक्रम में नीतू लाल, सोने शर्मा, महुआ, रीता, मंजू शर्मा, सोनिया, प्रिय रानी, प्रिय, लक्ष्मी देवी, आस्था महानंद, सविता समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. विश्व एड्स दिवस पर डालसा के निर्देशन में जिले के हर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी विभिन्न क्षेत्रों में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

No comments:
Post a Comment