Jamshedpur (Nagendra) भुइयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट चौक पर अतिक्रमण प्रभावित परिवारों के बीच बढ़ते ठंड के मद्देनजर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के निर्देश पर सोमवार को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कंबल वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर सुकून नजर आया।
कई प्रभावित परिवारों ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में विधायक पूर्णिमा साहू लगातार उनके साथ खड़ी रही हैं। लोगों ने विधायक पूर्णिमा साहू की सक्रियता व संवेदनशीलता पर विश्वास जताया और कहा कि इस कठिन समय में उनके प्रयासों से पीड़ित परिवारों को सहारा और उम्मीद मिली है।

No comments:
Post a Comment