Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव धर्मेंद्र कुमार न्यायिक सक्रियता के लिए याद किए जाएंगे। अपने 8 माह के कार्यकाल में उन्होंने न्यायिक सक्रियता से जुड़े कई कामों को अंजाम दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। धर्मेंद्र कुमार का तबादला जमशेदपुर सिविल कोर्ट में सिविल जज सीनियर डिवीजन सह न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर हुआ है। वहीं सिविल जज सीनियर डिवीजन सह न्यायिक दंडाधिकारी कुमार सौरभ त्रिपाठी डालसा के नए सचिव बनाए गए। निवर्तमान सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। दूसरी ओर बृहस्पतिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभागार में मिडिएटर्स एवं एलएडीसी की ओर से धर्मेंद्र कुमार को सौहार्दपूर्ण विदाई दी गई। धर्मेंद्र कुमार ने इसी वर्ष 21 अप्रैल को डालसा सचिव का पदभार ग्रहण किया था। तब से पूरी तत्परता एवं तन्मयता से वे अपने कार्यों में जुट गए। उनके कार्यकाल में तीन नेशनल लोक अदालत (मई, सितंबर और दिसंबर) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिसमें हजारों मामले निष्पादित किए गए। इसी तरह 90 दिनों तक चलने वाले मिडिएशन फॉर नेशन अभियान का प्रचार प्रचार के अलावे त्वरित गति से मामलों के निष्पादन में उन्होंने रुचि दिखाई। उनके कार्यकाल में पारिवारिक विवादों के निपटारे के लिए स्पेशल मिडिएशन ड्राइव फॉर फैमिली केसेस (जून, सितंबर एवं दिसंबर 2025) अभियान चला कर पारिवारिक विवाद से जुड़े केसों का निष्पादन किया गया। इसके अलावे उनके कार्यकाल में जिले के सभी प्रखंडों में प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। धर्मेंद्र कुमार ने अधिकार मित्र (पीएलवी) एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता शिविर का सफल आयोजन करवाया।
धर्मेंद्र कुमार ने जताया आभार -विदाई समारोह को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कार्य निष्पादन में सभी का सहयोग मिला। इसके लिए उन्होंने मिडिएटर्स, एलएडीसी , पीएलवी समेत कार्यालय कर्मियों का आभार जताया। इससे पहले मिडिएटर्स की ओर से शॉल, बुके एवं मोमेंटो भेंट किया गया। विदाई समारोह में मिडिएटर्स केके सिन्हा, सत्येंद्र कुमार सिंह , बी उमा कामेश्वरी , तरीत वरन कर, बीके पांडेय, राजेश दास , अमिताभ कुमार, सुनील कुमार, जावेद आलम खान, शशि तिवारी, कृष्णा जी प्रसाद, प्रीति मुर्मू, सीमा देवी, मौसमी चौधरी, एसबी तिवारी, चीफ एलएडीसी विदेश सिन्हा, एलएडीसी पवन कुमार तिवारी, मनोज कुमार सिंह, योगिता कुमारी, रंजना पांडेय समेत कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment