Jamshedpur (Nagendra) साकची में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प, जमकर हुआ हंगामा, ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय के पास बढ़ा तनाव . साकची क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में भाजपा के जिला मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने से पहले ही भाजपा के कार्यकर्ता साकची स्थित अपने जिला कार्यालय के बाहर लाठी-डंडे से लैस होकर मौजूद थे. जैसे ही कांग्रेसी कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ता भी वहां आ गए. हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पहले ही सड़क की घेराबंदी कर दी थी.
नारेबाजी और झंडा फाड़ने से बढ़ा तनाव -सड़क के एक ओर कांग्रेस और दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ता डटे रहे. दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया. इसी दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस का झंडा फाड़े जाने की घटना भी सामने आई, जिससे आक्रोश और बढ़ गया.
हाथापाई की बनी स्थिति, यातायात रहा प्रभावित- लगातार हंगामे के दौरान कई बार दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. साकची बंगाल क्लब स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा, जिसके कारण क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुआ. मौके पर तैनात पुलिस बल की सक्रियता के कारण किसी बड़ी घटना से बचाव हो सका. कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.

.jpeg)

No comments:
Post a Comment